धमतरी

त्याग समर्पण की माता है तेलिनसत्ती - रंजना
30-Aug-2023 8:04 PM
त्याग समर्पण की माता है तेलिनसत्ती - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 30 अगस्त। ग्राम तेलिनसत्ती ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग जिसमें तेलिनसत्ती माता मंदिर प्रांगण के सामने शेड निर्माण कार्य, आदिवासी समाज के आस्था का प्रतीक देवगुड़ी निर्माण एवं बाल समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग निरंतर की जा रही थी, जिसको विधायक रंजना साहू ने स्वीकृत दिए जिसका भूमिपूजन किया गया, भूमिपूजन पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने साहू समाज की आराध्य देवी एवं गांव की माता तेलिनसत्ती माता की पूजा अर्चना किए तद्उपरांत भूमि पूजन कार्यक्रम ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ग्राम वासियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में मानिकपुरी पानिका समाज जिला अध्यक्ष जीवनदास सार्वा ने कहा कि विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया है उससे पूर्व हमारे समाज के लिए सामुदायिक भवन दिए यह उनकी उदारता हैं, उद्बोधन की कड़ी में सेन कुमार मंडावी आदिवासी मुड़ा अध्यक्ष ने देवगुढ़ी निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किरते हुए कहा कि विधायक द्वारा निरंतर क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय हैं।

गौठान समिति अध्यक्ष मोहनलाल जांगड़े ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए और कहा कि धमतरी विधानसभा की अब तक की सबसे सक्रिय विधायक रंजना साहू है जो निरंतर क्षेत्र में दौरा करती रहती है उनके द्वारा परस्पर सभी गांव में सामाजिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्य किया गया हैं, इसीलिए क्षेत्र में विकास कार्य और विधानसभा में जनहित मुद्दों के लिए सक्रियता पूर्वक आवाज उठाने के लिए हमारी विधायक रंजना साहू जी को उत्कृष्ट विधायक चुनी गई जो हम सभी धमतरी विधानसभा वासियों के लिए गौरव की बात है।

अपने जनपद क्षेत्र में विकास कार्य की सौगात देने के लिए जनपद सदस्य चंद्रकला बंजारे ने विधायक का आभार प्रकट किए। अंतिम उत्पादन के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू ने कहा कि साहू समाज की आराध्य देवी है तेलिनसत्ती माता, जिनके आशीर्वाद से दुख निकट नहीं आते हैं, त्याग समर्पण की माता तेलिनसत्ती है, जिन्होंने समाज में समर्पण का भाव सिखाई। श्रीमती साहू ने आगे कहां की ग्रामवासियों द्वारा बनाई गई आमंत्रण कार्ड सराहनीय पहल है, जिसमें भारत की कामयाबी चंद्रयान के सफलता को चित्रांकित किया गया है निश्चित ही यह देश की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम का संचालन नंद कुमार साहू अध्यक्ष साहू समाज तेलीनसत्ती भानपुरी परिक्षेत्र एवं कार्यक्रम का आभार कृष्णा राम साहू पूर्व उपसरपंच ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुंदर सिंह मरकाम, राकेश सिन्हा, जीवन साहू, शंकर लाल सिन्हा, काशीराम ध्रुव, बलराम मण्डावी पूर्व सरपंच, राधिका साहू पूर्व उपसरपंच, ईश्वरी प्रसाद सिन्हा, ओम प्रकाश साहू, भूपेश सिन्हा, भारत दास, आकाश साहू, खिम्मन साहू, पंचराम ध्रुव, बिशाल यादव, भगत राम, राधे सिन्हा, बिसनाथ साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news