राजनांदगांव

फसल के लिए पानी छोडऩे की मांग, मुदलियार ने की कलेक्टर से चर्चा
31-Aug-2023 7:02 PM
फसल के लिए पानी छोडऩे की मांग, मुदलियार ने की कलेक्टर से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
मतियामोती जलाशय से राजनांदगांव विधानसभा के गांवों की फसल के लिए पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार की अगुवाई में कलेक्टर से मुलाकात की।

जिलाधीश से चर्चा करते हुए मुदलियार ने ग्रामीणों की मांग पर गौर करते हुए जल्द निर्णय लिए जाने के आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि 8 से 10 गांवों की फसल बारिश की कमी से सूखे की चपेट में हैं। मतियामोटी जलाशय से पानी छोडक़र इन गांव को राहत दी जा सकती है।

उन्होंने ग्रामीणों की व्यथा सामने रखते हुए कलेक्टर को जानकारी दी कि रानीतराई, आलीखूंटा, उसरीबोड़, मुड़पार, मलपुरी व सुरगी सहित कुछ गांव में बारिश की कमी से फसल प्रभावित हुई है, जिससे ग्रामीण चिंताग्रस्त हैं। खरीफ की फसल पर किसानों का भविष्य टिका हुआ है। उन्होंने चर्चा में कहा कि, अधिकारियों से वार्ता कर निर्णय लिया जाए, ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। कलेक्टर ने मुदलियार से बातचीत के बाद उचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान मुदलियार के साथ जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव चेतन भानुशाली, सरपंच दिल्लू साहू, डोमन साहू, तारा साहू, अमित कुशवाहा, भेष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news