कोरबा

राखी बंधवाने निकले युवक की खदान के ट्रेलर की चपेट में मौत
31-Aug-2023 9:15 PM
राखी बंधवाने निकले युवक की खदान के ट्रेलर की चपेट में मौत

मजदूरों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 31 अगस्त। राखी बंधवाने के लिए बहन के पास जा रहे एसईसीएल के ठेका कर्मचारी की खदान के ही ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया।

घटना 30 अगस्त के दोपहर की है। कुसमुंडा खदान में ठेका कर्मचारी के मुंशी का काम करने वाला अपनी बहन के पास राखी बंधवाने के लिए जा रहा था। उसी समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह खदान के एक ट्रेलर के पीछे जाकर खड़ा हो गया। कुछ ही देर में ट्रेलर को चालू कर ड्राइवर ने अचानक पीछे देखे बिना रिवर्स गियर लगा दी। ट्रेलर में दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने उनको समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news