राजनांदगांव

नांदगांव से कौन होगा प्रत्याशी, कांग्रेस ने नहीं खोले अब तक पत्ते
01-Sep-2023 1:08 PM
नांदगांव से कौन होगा प्रत्याशी, कांग्रेस ने नहीं खोले अब तक पत्ते

 भाजपा से रमन के बाद मधु और नीलू के नाम की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 सितंबर। विधानसभा में सियासी जंग की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट से अपने प्रत्याशी को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी के भीतर चुनाव लडऩे वालों की अब भी फेहरिश्त है। जबकि टिकट की प्रक्रिया में आगे बढ़ते भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम को लेकर कवायद शुरू कर दी है। हालांकि रमन के चुनाव नहीं लडऩे की भी चर्चाएं सियासी हल्के में सुनाई पड़ रही है। रमन के चुनाव नहीं लडऩे की स्थिति में मधुसूदन यादव और नीलू शर्मा का नाम लिया जा रहा है।

सबसे ज्यादा टिकट को लेकर कांग्रेस में उठापटक चल रहा है। पार्टी संगठन ने अब तक दावेदारों की बेचैनी को बढ़ाकर रखा है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी के तौर पर स्व. करूणा शुक्ला को उतार दिया। कम समय में उन्होंने रमन सिंह को कड़ी टक्कर दी। नतीजतन रमन सिंह 16 हजार मतों से जीतने में कामयाब हुए। इस बीच कांग्रेस में चुनाव लडऩे के लिए ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर दावेदारों ने आवेदन  दिया। जिसमें दावेदारों की अच्छी-खासी तादाद सामने आई। राजनांदगांव से महापौर हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया,  जितेन्द्र मुदलियार, निखिल द्विवेदी का नाम चर्चा में है।

बताया जा रहा है कि इससे परे कुछ और नाम भी चर्चा में है। जिसमें श्रीकिशन खंडेलवाल का नाम शामिल है। कांग्रेस ने अब तक स्थिति साफ नहीं की है। जबकि भाजपा रमन सिंह को एक अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर देख रही है। वैकल्पिक स्थिति में मधुसूदन यादव और नीलू शर्मा का नाम लिया जा रहा है। 2018 के चुनाव में अविभाजित राजनंादगांव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया था। रमन सिंह एकमात्र भाजपा से विजयी होने वाले उम्मीदवार थे। बाकी जगह भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी। बहरहाल कांग्रेस से उम्मीदवार को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं चल रही है। माना जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस कर सकती है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news