धमतरी

समाज मजबूती से आगे बढ़े, इसके लिए सामाजिक पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक-रंजना
01-Sep-2023 2:41 PM
समाज मजबूती से आगे बढ़े, इसके लिए सामाजिक पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 1 सितंबर। विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम भानपुरी में धोबी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं ग्राम देमार में यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दमयंती साहू जिला पंचायत सदस्य, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु उपस्थित रहे। सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर समाज जनों में हर्ष व्याप्त है, धोबी समाज एवं यादव समाज ने विधायक का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किए। ग्राम भानपुरी व देमार में भूमिपूजन उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया।

स्वागत उद्बोधन में परिक्षेत्र धोबी समाज अध्यक्ष मोहित राम ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रंजना साहू जी बहुत सक्रिय विधायक है, हमारे समाज को उन्होंने सहयोग दिए, परिक्षेत्र भवन लोहारसीं में बन रहा है उसके बाद ग्राम भानपुरी में भी भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है, भविष्य में हमारा धोबी समाज पूर्ण रूप से विधायक का सहयोग करेगी।

विधायक ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज ने सामाजिक उत्थान की ओर कार्य किए हैं उनकी पहल सभी समाजों के लिए प्रेरणादाई रहा है, समाज की अगवाई करने वाले पदाधिकारी ही समाज को आगे ले जाते हैं, समाज के लिए सिर्फ भवन तक सीमित नहीं रहते हैं बल्कि समाज को शिक्षा और व्यवसाय की ओर कैसे ले जाएं इस पर विचार-विमर्श किया जाता है।

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा कहने से नहीं होगा हमें उन बुलंदियों को हासिल करना है जिससे हमारा समाज मजबूती के साथ आगे बढ़े और विकास की ओर अग्रसर हो तभी यह कहावत पूरी होगी। अतिथि उद्बोधन में आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्वर्णिम इतिहास विधायक ने रचा है, प्रत्येक समाज को एक साथ लेकर चलते हुए सहयोग किए हैं, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू ने श्रावण मास की शुभकामनाएं दिए एवं भवन निर्माण के लिए विधायक का धन्यवाद स्थापित किए एवं समाजजनों को बधाई दिए।

ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी यादव ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए बधाई दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संतराम ध्रुव, उपाध्यक्ष पंचराम साहू, देवकरण, रामसाय यादव, भागीरथी यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news