राजनांदगांव

वार्डों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण
01-Sep-2023 6:11 PM
वार्डों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर।
शहर में मौसमी बीमारी मलेरिया, डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते महापौर हेमा देशमुख एवं आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं संक्रामक बीमारी से बचने नागरिकों को समझाईस देने के निर्देश दिए हैं।

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डेंगू मलेरिया फैलने की संभावना बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते साफ -सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित रहे, नाली नालों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठावें। नल एवं हैण्ड पंप के पास पानी भरान की स्थिति पर कच्ची नाली खोद कर निकासी करें और दवाई व ब्लिचिंग का छिडक़ाव करें। कुॅओं एवं तालाबों के आस पास साफ सफाई कर ब्लिचिंग पावडर का छिडक़ाव करे, घर घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करें। इसके अलावा शहर के बाहरी क्षेत्रों सहित फल सब्जी बाजार तथा आंतरिक क्षेत्रों में भी स्प्रे कार्य कराये और ग्रामीण वार्डों में उगने वाले कटीली झाड़ी कटाए तथा ग्रामीण वार्डों में भी साफ सफाई एवं दवाई का नियमित छिडक़ाव कर। झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वाले एवं सडक़ पर मलमा रखने, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाए, उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी संक्रामक बीमारी की रोकथाम व बचाव के संबंध में समझाईश दें।

प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि गड्ढों में भरे पानी निकासी कर दवाई का छिडक़ाव किया जा रहा है।
इसके अलावा घर-घर जाकर कूलर से पानी निकालने, टब व गमला में भरे पानी खाली करने समझाईश दी जा रही है। वार्डो के प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है, अब तक 20 हजार क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है तथा शहर में फागिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है। 

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते कहा कि मौसमी बीमारी डेंगू मलेरिया से बचने, स्वच्छता अपनाये डस्टबिन का उपयोग करे, सावधानी बरते घर के आसपास पानी न जमा होने दे, मच्छरदानी का उपयोग करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news