धमतरी

केंद्रीय विद्यालय के छात्र यश मिले इसरो चीफ से, पूछे सवाल, इसरो ने की फोटो साझा, दी बधाई
15-Sep-2023 10:30 PM
केंद्रीय विद्यालय के छात्र यश मिले इसरो चीफ से, पूछे सवाल, इसरो ने की फोटो साझा, दी बधाई

राष्ट्रीय स्तर पर दो बार इंस्पायर अवार्ड जीता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 15  सितंबर। क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र कुरुद में पदस्थ विकास उपायुक्त अनिल लक्ष्वानी के बेटे यश को इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ एवं अन्य वैज्ञानिकों से मिलने एवं अपनी जिज्ञासा का समाधान पाने का अवसर मिला। इसरो ने इसकी फोटो साझा कर होनहार छात्र को बधाई दी है।

छत्तीसगढ़ की तरफ से युवा वैज्ञानिक कार्यकम के तहत केंद्रीय विद्यालय धमतरी में कक्षा दसवीं के छात्र यश लक्ष्वानी एवं एंजेल मैथ्यू पूर्व में सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा में 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए थे। इसके बाद साइंस में गहरी रुचि रखने वाले यश ने राष्ट्रीय स्तर पर दो बार इंस्पायर अवार्ड जीता है।

कक्षा आठवीं में 99 प्रतिशत अंक लाने वाला यश बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की चयन परीक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर के 350 चयनित बच्चों में 155 रैंक हासिल किया। जिसके बदौलत 23 अगस्त को चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के 2 दिन बाद बेंगलुरु के इसरो हेड क्वार्टर में इसरो प्रमुख सोमनाथ से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।

देश भर से आए सैकड़ों बच्चों के बीच यश ने इसरो चीफ़ से सवाल पूछ अपनी जिज्ञासा और विज्ञान के प्रति अपनी चेतना दिखाई।

इसरो ने 13 सितंबर को यश के पते पर उक्त कार्यक्रम की फोटो शेयर कर परिजनों को बधाई दी है। केन्द्रीय विद्यालय धमतरी के प्रभारी प्राचार्य पीएल साहू,कार्यानुभव शिक्षक बीआर यादव, शिक्षक डॉ. अमिता मैथ्यू, सुरेश देवांगन ने बताया कि इसरो की ओर से आयोजित ऑनलाइन क्विज एवं पूर्व कक्षा के प्राप्तांक, जिला तथा राज्य स्तर पर विज्ञान मेला, ओलंपियाड, खेल प्रतियोगिताओं, स्काउट गाइड एनसीसी, एनएसएस आदि में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय युविका  2023 में हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news