धमतरी
उप स्वास्थ्य केंद्र छिपली में आयुष्मान कार्ड का वितरण
17-Sep-2023 6:50 PM

नगरी, 17 सितंबर। उप स्वास्थ्य केंद्र छिपली में जनपद पंचायत नगरी के सभापति मन्नू यादव, ग्राम पंचायत छिपली सरपंच संत नेताम के द्वारा शासन के द्वारा मिलने वाले आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज का प्रावधान शासन के द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र के श्रीमती गुप्ता , मितानिन निर्मला साहू परदेसी राम नवरंग ,रामेश्वरी, ओमप्रकाश नवरंग, धनंजय साहू ,लताबाई यादव, सहित ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड को पाने के लिए उपस्थित रहे।