धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 सितंबर। राज्य स्तरीय एक दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह का आयोजन ग्राम अछोली में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुंजाम उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस , विशिष्ट अतिथी उत्तम नेताम जनपद सदस्य, कुलदीप साहू ,मन्नूलाल नेताम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधर मरकाम, सरपंच पंचायत फरसापानी ने की।
प्रतियोगिता में 40 टीमों ने हिस्सा लिया जिसका फाइनल मुकाबला पाईकभाटा और छुरा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पाइकभाटा की टीम ने 9 पॉइंट से छुरा की टीम को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।वहीं तृतीय स्थान कुरमियां और चतुर्थ अछोली ने प्राप्त किया।
इस मौके पर सोनसाय नेताम,नंदकुमार मरकाम, देवराज नेताम,संदीप मांडवी ,पुखराज मरकाम, राकेश मरकाम ,भरत यादव, देव कुमार मरकाम ,तीरथ मरकाम ,प्रेमबाई मरकाम, राजबाई यादव ,लक्ष्मीनाथ नेताम,धनुराम नेताम, दिनेश साहू ,पूनम ठाकुर अनेक लोग मौजूद थे।