कोरबा

कोयला पेंशनरों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन देने पर मुहर लगने की उम्मीद
22-Sep-2023 7:44 PM
कोयला पेंशनरों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन देने पर मुहर लगने की उम्मीद

कोरबा, 22 सितंबर। कोयला सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में 27 सितंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में कोयला पेंशनरों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन देने पर मुहर लगने कि उम्मीद हैं। इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाया जाएगा। न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपए करने को लेकर पिछले दो बैठकों से बोर्ड में विचार किया जा रहा है।

ट्रस्टी बोर्ड के सदस्यों के साथ सीएमपीएफओ प्रबंधन सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है। ऐसा होने से एक हजार से अधिक पेंशनरों को आर्थिक लाभ होगा। मिनिमम 1000 रुपए पेंशन देने से सीएमपीएफओ पर सालाना 50 से 60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। मालूम हो कि वर्तमान में साढ़े पांच लाख से अधिक पेंशनर है, जिनमें एक लाख से अधिक को एक हजार रुपए से कम पेंशन मिलती है। कई पेंशनरों का आज भी 49 रुपए पेंशन मिल रही है।

कोल माइंस पेंशनरर्स एसोसिएशन लंबे समय से पेंशन में रिवीजन करने के साथ प्रत्येक तीन महीने पर महीने वाला महंगाई भत्ता को जोडक़र भुगतान करने की मांग करता आ रहा है। कोयला सचिव सह सीएमपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में 27 सितंबर को सीएमपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में होगी। बैठक में पेंशन फंड की मजबूती के अलावा न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपए करने का प्रस्ताव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news