रायपुर
एक सप्ताह के भीतर सरकार दूसरी बार पहुंची आरबीआई
25-Sep-2023 2:05 PM

रायपुर, 25 सितंबर। सप्ताह भर में दूसरी बार छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी प्रतिभूतियों को नीलाम कर आरबीआई से कर्ज मांगा है । आरबीआई मंगलवार को फाइनेंशियल मार्केट के ई-कुबेर पोर्टल में नीलाम करेगा । राज्य सरकार को आरबीआई ने पिछले सप्ताह ही एक हजार करोड़ का कर्ज ट्रांसफर किया है । राज्य सरकार ने अपनी प्रतिभूतियों को नीलाम करते हुए यह कर्ज मांगा था । आरबीआई ने गुरूवार को ई -कुबेर के जरिए बोली लगाई। छत्तीसगढ़ के साथ 12 अन्य राज्यों ने भी कजऱ् मांगा था। छत्तीसगढ़ को 7.47त्न ब्याज दर पर सात वर्ष में मूलधन वापसी की शर्त पर कर्ज मिला है। यह ब्याज दर, इन बारह राज्यों में सर्वाधिक दूसरी दर है। बिहार को 7.49त्न दर पर दे हजार करोड़ का कर्ज मिला है । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने रूटीन खर्च के लिए यह कर्ज लिया ।