रायपुर
संविदा कर्मियों को 30 सीएल
25-Sep-2023 2:07 PM

रायपुर, 25 सितंबर। राज्य के संविदा कर्मियों के आकस्मिक अवकाश (सीएल) में की गई वृद्धि को लेकर सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को एक वर्ष में अब 30 दिन आकस्मिक अवकाश मिलेगा। अभी तक इन संविदा कर्मियों को अर्जित अवकाश ( ईएल ) नहीं मिलता था। इसलिए उन्हें यह अतिरिक्त अवकाश लाभ दिया गया है। इन कर्मियों के लिए सरकार ने एक और अहम संशोधन किया है। 2012 में बने नियम को बदलते हुए कहा गया है कि संविदा नियुक्ति के लिए अब डीई, आपराधिक मुकदमा अब ब्रेकर नहीं होगा। जांच उपरांत सजा या दंड नहीं मिला है, और जांच जारी है, तो ऐसे लोगों को संविदा नियुक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता।