रायपुर
67 पौवा शराब के साथ दो गिरफ्तार
25-Sep-2023 3:16 PM

रायपुर, 25 सितंबर। मंदिर हसौद इलाके में शराब तस्करी करते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 67 पौवा अवैध शराब को जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम गुजरा के श्री ढाबा के पास भानुप्रताप बंजारे अपने पास शराब रखा हुआ था। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा था।
मुखबीर की बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर मंदिर हसौद पुलिस ने ग्राम गुजरा के श्री ढाबा के पास रेड कार्यवाही कर भानुप्रताप बंजारे को पकड़ा। उसके कब्जे से 24 पौवा अंगे्रजी 9 पौवा देशी शराब जब्त किया।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने ग्राम कोटराभांठा के पास रूपेश यादव अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 34 पौवा देशी शराब जब्त कर 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर जेल भेजा गया।