रायपुर
जुआ खेलते 5 पकड़े गए
25-Sep-2023 4:53 PM

रायपुर, 25 सितंबर। गुढिय़ारी पुलिस ने 5 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 25 हजार नगदी को जब्त किया गया। गुढिय़ारी इलाके के गोगांव स्थित झाबक पेट्रोल पम्प के पास कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर एंटी क्रइम साइबर की टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर टाकेश्वर साहू उर्फ तुमन निवासी गोगांव, जितेन्द्र कावडे निवासी सोनडोगरी कबीर नगर, हीरा लाल साहू निवासी गोन्दवारा मोहम्मद अब्दुल गाजी नगर बीरगांव हरकेश सिंह निवासी हीरापुर को गिरफ्तार किया।