रायपुर

मामूली सी बात पर मारपीट, काउंटर रिपोर्ट
26-Sep-2023 3:46 PM
मामूली सी बात पर मारपीट,  काउंटर रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर।
शहर के आधा दर्जन थानों में मारपीट के प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पीडि़त के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ 294, 506,323, 327 , 34 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

ऐसा ही प्रकरण तेलीबांधा थाना में दर्ज हुआ है। जहां राजीवनगर जीवन विहार विहार कालोनी निवासी महेश सोनी के साथ बदमाशों ने जबरन मारपीट कर किसी धारदार चीज से महेश पर वार कर घायल कर दिया।

महेश सोनी ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर खम्हारडीह में रहता है जो शाम को जीवन विहार गया हुआ था। और रास्ते में खड़ा हुआ था। तभी वहां पर भुरू, शेखर और उसके 3 साथी वहां आ गए और रास्ता रोककर खड़े हो गए। और शराब पीने के लिए  पैसा की मांग करने लगे। जिसे मना करने पर लडक़े गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर लडक़ों ने जान से मारने की धमकी देकर  अपने पास रखे किसी धारदार चीज से चहरे और हाथ पर वार कर घायल कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने शिकायत पर बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। 

कबीर नगर वाल्मिकि नगर में राह चलते से मारपीट हो गई। चौक चौराहों पर अडडेबाजी करने वाले लडक़ों ने घर के पास टहल रहे शख्स से जबरन गाली गलौज कर मारपीट की। जिसका विरोध करने पर मोहल्ले के बदमाश करण ठाकूर और उसके तीन दोस्तों ने विराट सिंह की जमकर पिटाई कर दी। इसकी रिपोर्ट विराट ने कबीर नगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी लडक़ों के खिलाफ धारा 294,506, 323 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। करण और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। 

देवेंद्र नगर इलाके के फोकटपारा में रहने वाली दो महिलाएं किसी पुरानी बात पर आपस में भीड़ गई। दोनों पक्षों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि वे मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। फोकटपारा निवासी समीम बेगम ने वाहीदा बेगम के खिलाफ अपने पति से बजरन गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। वहीं बाहिदा बेगम ने रंजिश के चलते गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news