रायपुर

बसपा, गोंगपा में गठबंधन, आदिवासी सीएम पर भी सहमति
26-Sep-2023 3:49 PM
बसपा, गोंगपा में गठबंधन, आदिवासी सीएम पर भी सहमति

सर्व आदिवासी समाज को भी आफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों के बीच पहला गठबंधन हुआ है।बसपा और गोंगपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. दोनों दलों ने आपसी सहमति कर सीटों का बंटवारा किया है। इसे अंतिम रूप देने बसपा के सांसद रामजी गौतम आज रायपुर आए थे। इस समझौते के बाद बसपा अध्यक्ष हेमंत पोयाम और गोंगपा के नेताजी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों पार्टियों ने र प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी 53 और 37 सीटों पर गोंडवाना पार्टी के चुनाव लडऩे पर सहमति बनी है। इस गठबंधन में ज्यादातर महिलाओं को टिकट दिया जाएगा।संयुक्त प्रेसवार्ता कर पार्टी के नेताओं ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के लिए पार्टी के द्वार खुले हैं।

पार्टी के मेनिफेस्टो में जल, जंगल और जमीन मुख्य मुद्दा रहेगा।आगे उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतकर आती है तो किसी आदिवासी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने जेसीसी (जे) से गठबंधन किया था और प्रदेश में 7 सीट जितने में कामयाब हुई थी, जिसमें बसपा की 2 और जेसीसी (जे) ने 5 सीटें जीती थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news