धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 सितम्बर। कुरूद थाना अंतर्गत ग्राम डाही में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी। दूसरे दिन पीडि़त परिजनों एवं पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला का पोस्ट मार्टम खुले में कराया गया। मामला उजागर होने के बाद लोग व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिम्मेदार लोग बचाव में बहाने बना रहे हैं।
ज्ञात हो कि धमतरी जिला के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम डाही में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला 47 वर्षीय ममता पटेल की मौत हो गई। परिजनों की ओर से कुरूद थाने में सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद ले आए। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद चीरघर ले जाया गया, लेकिन वहां पानी भरे होने के कारण डॉक्टर ने खुले पोर्च में ही महिला का पोस्टमार्टम कर दिया। इस बारे में सिविल हॉस्पिटल के सर्जन डॉ.हेमराज देवांगन ने बताया कि जहां पर पोस्टमार्टम किया जाता है। वहां पानी भरा हुआ है। साफ सफाई नहीं होने से वहां विषैले जीव जंतु का खतरा बना रहता है। मजबूरी में पोस्टमार्टम खुले में किया गया।