धमतरी

राज्य स्तर डांस स्पर्धा, रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोहा
01-Oct-2023 4:15 PM
राज्य स्तर डांस स्पर्धा, रंगारंग प्रस्तुति ने मन  मोहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत रुद्री में श्री साई बालक गणेश उत्सव समिति द्वारा राज्य स्तरीय डांस स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक रायपुर राजेश साहू धमतरी,  हरिश सिन्हा के साथ अतिथि के रूप में मंच पर  मुकेश केसरी  अमीत साहू  गोपाल शर्मा शिवराज हंस राकेश साहू विक्रांत विकास शर्मा सुशांत राव,  वी सी सिदार उपस्थित रहे ।

कार्य में मुख्य रूप से सी जी एल्बम एवं मुव्ही की हिरोइन रितिका यादव निर्णायक के रूप में उपस्थित रही। गणपति पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकरी एवं सदस्यो ने किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ नए प्रतिभागियों को उभारने का कार्य करती है राजेश साहू ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुएआयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाइयां दी ।  राकेश साहू ने कहा कि  ऐसे आयोजन से हमारे छत्तीसगढ़ की कला की परंपरा का संवर्धन होता है ।

कार्यक्रम संचालन नगरी सिहावा क्षेत्र के प्रसिद्ध मंच संचालक प्रदीप कुमार जैन बंटी ने शेरो शायरी के साथ-साथ व्यंग के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया । कार्यक्रम में सीजी हीरोइन रीतिका यादव  के नृत्य ने लोगो को तालियां बजाने मजबूर कर दिया । 

निर्णायक रीतिका यादव, राकेश साहू, अमित साहू,  मानिकपुरी ने अपने निर्णय से सामुहिक में प्रथम क्रक्र डांस ग्रुप  भेलवाकूदा द्वितीय, न्यू किरण डांस ग्रुप तर्रागोदी तृतीय ,मुस्कान ग्रुप भखारा को एकल युगल में प्रथम, टीना सोनी रायपुर द्वितीय ,राम लक्ष्मण गरियाबंद तृतीय, काजल साहू रुद्री को प्रदान किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कुलदीप साहू सहित समिति के युवराज साहू संतोष साहूभानु प्रकाश साहू चंदन साहूएवं संरक्षकदीपक साहू सहित ग्राम के समस्तनिवासियों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news