धमतरी

शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल का विशेष महत्व -लखन लाल
03-Oct-2023 7:45 PM
शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल का विशेष महत्व -लखन लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 अक्टूबर। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरभर्री में दो दिवसीय राज्य स्तरीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विधायक महोदया के बलौदाबाजार भाटापारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खडग़े के आगमन को लेकर प्रवास पर होने  के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

जहां ग्रामवासियों ने उनका स्वागत सत्कार और सम्मान बड़े ही उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एवं सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जिंदाबाद के नारों के साथ किया गया।

 मुख्य अतिथि के आसंदी को सुशोभित करते हुए लखन लाल ध्रुव ने अपने उद्बोधन में मानव जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु मानव जीवन में खेल का विशेष महत्व है। ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर ग्राम वासियों एवं युवा समिति को धन्यवाद दिया मंच के माध्यम से प्रेषित कर आयोजक समिति को 5000 रू सहयोग राशि प्रदान किए।

 उक्त अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अमृत नाग, जनपद सदस्य कीर्ति मरकाम, ग्राम पंचायत की सरपंच ईश्वरी कोर्राम, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान, क्षेत्र के सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जागेश्वर नेताम, सतऊ राम, मेहतरु राम सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक युवा समिति के पदाधिकारी, माताएं एवं नौजवान साथी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news