धमतरी

समता मूलक समाज की स्थापना ही रामराज्य की स्थापना है-शशि पवार
04-Oct-2023 3:44 PM
समता मूलक समाज की स्थापना ही रामराज्य की स्थापना है-शशि पवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 4 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के नेता बस्ती संपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव-गाँव और वार्ड वार्ड जाकर लोगों से मिलकर उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे और भाजपा के लिये समर्थन जुटाने में लगे हैं।

इसी कार्यक्रम के तहत धमतरी विधानसभा के अंतिम गाँव ग्राम मड़वापथरा में जिलाध्यक्ष शशि पवार, कविन्द्र जैन एवं अरविंदर मुंडी ने ग्रामीणों की बैठक ली तथा घर घर जाकर छग की कांग्रेस सरकार के खिलाफ तैयार किये गये आरोप पत्र का वितरण किया साथ ही भाजपा द्वारा कराये गये विकास कार्यों की भी जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि देश और प्रदेश में राम राज्य केवल भाजपा की सरकार ही ला सकती है। समता मूलक समाज की स्थापना ही रामराज्य की स्थापना है और भाजपा समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने के लिये साधन के रूप में सत्ता का उपयोग करती आयी है। अटलजी की सरकार ने छग राज्य बनाया।

डॉ.रमन सिंह ने इस राज्य को समृद्ध बनाया। केंद्र मे नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद आवास, बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई। आयुष्मान योजना, खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराई। स्व रोजगार के लिए बिना गारंटी ऋण, महिलाओं के लिये गैस सिलेंडर, हर घर शौचालय, किसानों के लिये सस्ते दर पर खाद, धान पर लागत से डेढ़ गुना से भी अधिक एम एस पी, फसल बीमा की योजना लाई गई।

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ओ बी सी वर्ग को विशेष पैकेज दिया। आजादी के बाद से लंबित महिला आरक्षण बिल को कानून का स्वरूप प्रदान किया। अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कर सबसे बड़ी सौगात दी। बैठक को जिला महामंत्री कविन्द्र जैन एवं जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने भी संबोधित किया।

ग्राम पंचायत कसावाही के उप सरपंच गौतम मंडावी ने भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ भाजपा प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी दुष्यंत सिन्हा, बूथ अध्यक्ष हेमलाल मंडावी, सीताराम नेताम (मुड़ादार), ईश्वर लाल कौशल, सुनीत उईके, जयराम नेताम, छबिलाल नाग, भागवत निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news