धमतरी

भाजपा की सरकारों ने लाया गरीबों के जीवन में बदलाव - कविन्द्र जैन
04-Oct-2023 6:29 PM
भाजपा की सरकारों ने लाया गरीबों के जीवन में बदलाव - कविन्द्र जैन

नगरी, 4 अक्टूबर। सिहावा विधानसभा के सियारी नाला शक्ति केंद्र में आयोजित बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि केंद्र में अटल जी की सरकार और उसके बाद नरेन्द्र मोदी की सरकार ने तथा राज्य में डॉ रमन सिंह की सरकार ने देश के हर वर्ग के जीवन में बदलाव लाने का काम किया।

उन्होंने कहा, चाहे खाद्य सुरक्षा हो, पक्का आवास हो, स्वास्थ्य बीमा हो या फिर सडक़, बिजली, पानी की सुविधा हो, भाजपा की सरकारों ने ही अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की सुख सुविधा की चिंता की है। न केवल अपने जीवन में खुशिहाली के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनाना आवश्यक है। कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध और वादखिलाफी की है। जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब राज्य मे बदलाव चाहती है। गोबर से लेकर शराब तक राज्य में सिर्फ घोटालों की सरकार है। वृद्धावस्था पेंशन हो या विधवा पेंशन या फिर बेरोजगारी भत्ता सभी मामलों में भूपेश ने छलने का काम किया। मछुआ नीति को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। तेंदुपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएं समाप्त कर दी गयी है। सिहावा क्षेत्र की विधायक की निष्कृयता का लाभ भी भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास को रोकने का काम भी इस सरकार ने किया है। सभी ने भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से कुकरेल मंडल के सह प्रभारी महेश गोटा कुकरेल मंडल के महामंत्री संजय मरकाम एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी बृजलाल मांडवी, ग्राम पंचायत सिहारी नाला के सरपंच जगत प्रकाश मरकाम, विष्णु साहू, हरिराम सोरी, रमेश गोटा, अशोक पटेल, विनोद मांडवी, लखनलाल टेकाम, अमर निषाद, मोहित विश्वकर्मा, गहन लाल निषाद, काशीराम मरकाम, सत्य प्रकाश मरकाम, आनंद निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news