धमतरी

शेड निर्माण की सार्थकता हुई सिद्ध, श्रोतागण कर रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण-रंजना
05-Oct-2023 3:16 PM
शेड निर्माण की सार्थकता हुई सिद्ध, श्रोतागण कर रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 5 अक्टूबर। निर्माण कार्य की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब उसका सदुपयोग हो, निश्चित ही ग्राम पंचायत मुजगहन में निर्मित विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है, और यह सिद्ध होता है कि किए गए कार्य का उपयोग धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए हो तो निश्चित ही यह पर खुशी का होता है, शेड निर्माण की सार्थकता सिद्ध हो गई है, और आज समस्त भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथा का श्रवण कर रहे हैं।

 उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम पंचायत मुजगहन में विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण का लोकार्पण, जनपद निधि से स्वीकृत रंगमंच निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं विधायक की अनुशंसा से धर्मस्व विभाग से स्वीकृत धर्मशाला भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर श्रीमद् भागवत कथा महापुराण श्रवण करते हुए भागवत स्थल पर कहीं।

सर्वप्रथम विधायक ने जनप्रतिनिधियों ग्रामीण वरिष्ठजनों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण किए एवं भूमिपूजन में विधिवत से निर्माण कार्य के लिए मातृ देवी की पूजा अर्चना किए। विधायक श्रीमती साहू ने भागवत कथा श्रवण करने के पूर्व व्यासपीठ का आशीर्वाद लिए और सभी भक्तजनों का सादर वंदन किए।

विधायक रंजना साहू ने भागवत श्रवण करने उपरांत कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण कथा मोक्षदायिनी है और पितृपक्ष के पावन समय में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान करना प्रभु की भक्ति के प्रति आस्था और विश्वास से जीवन को धन्य बनाने का शुभपल है। जहां प्रभु की भक्ति से हम सबको शक्ति मिलती है तो वही मन भी आनंदित हो जाता है। स्थानीय जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कथा आनंददायक है, जिसके कथा रसपान से जीवन आनंदमय हो जाता है। अंचल में निरंतर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आयोजित हो रही है, जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया है। गांव के वरिष्ठ एवं धर्मप्रेमी महाराज राजकुमार तिवारी ने मंत्रोच्चार कर के साथ पूजा-अर्चना कराए एवं निर्माण कार्यों के लिए सभी ग्रामवासियों को बधाई दिए।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ चिरौंजी साहू, शेषनारायण साहू, उपसरपंच लखन सिन्हा, ईश्वर सेन, भागवत सिन्हा, राधेश्याम साहू, डॉ.पूनम साहू, धर्मेंद्र साहू, लालाराम साहू, भुनेश्वर गोस्वामी, डोमरनाथ, डेरहाराम यादव सहित बड़ी संख्या में भागवत कथा श्रवण करने श्रोताजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news