धमतरी

विधायक ने रुद्री में किया विकास कार्य का भूमिपूजन
05-Oct-2023 3:16 PM
विधायक ने रुद्री में किया विकास कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 5 अक्टूबर। रुद्री की बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है विधायक रंजना साहू के प्रयास से बीते दिनों इस पुल को स्वीकृति मिली थी और गुरुवार को उसका भूमिपूजन विधायक रंजना साहू ने किया।

ज्ञात हो कि छोटा पुल होने की वजह से रुद्री पहुंचने वाले भक्तों और सैलानियों को काफी लंबा घूम कर जाना पड़ता था इस पुल के निर्माण से रुद्रेश्वर मंदिर पहुंचने का मार्ग एकदम आसान हो जाएगा साथ ही करेठा जाने की ओर जाने के लिए भी आमजनता को सुगम मार्ग मिलेगा,लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस वृहद पुल का ग्रामवासियों एवं वरिष्ठों की उपस्थिति में विधायक रंजना साहू ने गुरुवार को भूमिपूजन किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए रंजना साहू ने कहा मैंने अपने राजनीतिक जीवन की यात्रा जब शुरू की थी तो रुद्रेश्वर महादेव के आशीर्वाद से जनता के काम करने का संकल्प लिया था।

आज वह संकल्प ही है जो जनता का कार्य करने मुझे लगातार प्रेरित करता है रुद्रेश्वर महादेव के आशीर्वाद और जनता की प्रेरणा से विकास कार्य की प्रेरणा मिलती है इस पुल का निर्माण करना मेरे कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि मैं मानती हूँ क्योंकि इस पुल के बनने से भक्तों को सैलानियों को राहगीरों को सभी को इसका लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ समाजसेवी जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति वृद्धाश्रम के कोषाध्यक्ष एवं संचलाक लक्खूभाई भानुशाली ने कहा रुद्रेश्वर महादेव मंदिर धमतरी का प्राचीनतम मंदिर है, जहाँ लाखों शिवभक्तों की आस्था जुड़ी है। विधायक ने घाट विस्तार कर उसका सौंदर्यीकरण किया जिसका लाभ आज भक्तों को मिलता है और विस्तारीकरण करने के बाद उन्होंने हाईमास्ट लाइट लगाकर स्थान को रौशन किया और आज यह पुल का निर्माण कर ऐतिहासिक कार्य रंजना साहू ने किया है जिसके लिए जनता उनकी आभारी है।

उक्त अवसर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा साहू, रुद्री सरपंच अनिता यादव, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, महामंत्री नरेश यादव, चंद्रहास जैन, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, नरेश साहू, मुकेश यादव, रूपा नामदेव, डेरहू राम साहू, प्रीतम साहू उपसरपंच, राजकुमार साहू, मनीष साहू, त्रिभुवन ध्रुव, माखनलाल ध्रुव, अनीता वर्मा, गोपाल साहू, केशव साहू, घनश्याम यादव, ईश्वर साहू, भोंदू राम ध्रुव, संगीता बाई सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news