धमतरी

कौन से पाप को छुपाना चाहती है राज्य सरकार- प्रीतेश गांधी
05-Oct-2023 3:22 PM
कौन से पाप को छुपाना चाहती है राज्य सरकार- प्रीतेश गांधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अक्टूबर।
प्रीतेश गांधी भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 11 मई 2023 को सीजी पीएससी 2021 का रिजल्ट जारी हुआ था। इसके एक हफ्ते बाद से ही घोटाला को लेकर इस परीक्षा पर उंगली उठनी शुरू हो गई थी। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के साथ-साथ विपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाया था। 

इसी बीच लोक सेवा आयोग द्वारा इसके दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए टेंडर बुला लिया था। छग लोक सेवा आयोग को ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि रिजल्ट जारी हुए 15 दिन भी नहीं हुए थे कि दस्तावेजों को नष्ट करने की जरूरत महसूस हो गई। अब जब मामला हाईकोर्ट में है और गड़बड़ी पर जांच के निर्देश दिए हैं तो इस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को भविष्य की थोथी योजना बताकर छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को एक बार फिर दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। 
श्री गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ठगबाजों की पार्टी कांग्रेस के नीयत और खोट को अब समझ गई है। 

जनता जान गई है कि इनके कथनी और करनी में कितना अंतर है। इस सरकार ने प्रदेश में जो भी काम किए, सब केवल भ्रष्टाचार के लिए किए। यदि इनकी नीयत साफ होती तो 2019 से लेकर अब तक पीएससी से समस्त दस्तावेजों को संभालकर रखते और उसमें केवल उत्तर पुस्तिका ही नहीं, दावा आपत्ति, लोगों के फार्म, इंटरव्यू बोर्ड के फैसले, कौन-कौन उनमें शामिल थे, सभी दस्तावेज सुरक्षित रखते।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news