धमतरी

गौरव ग्राम नवागांव में मद्य निषेध व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
05-Oct-2023 3:39 PM
गौरव ग्राम नवागांव में मद्य निषेध व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अक्टूबर।
कल्याण विभाग धमतरी के उपसंचालक अखिलेश तिवारी के मार्गदर्शन में  ग्राम पंचायत नवागांव कण्डेल विकास खण्ड व जिला धमतरी में मद्य निषेध सप्ताह व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा दिव्यांग जनों की रैली का शानदार आयोजन किया गया। 

उपसंचालक अखिलेश तिवारी के द्वारा मतदाता जागरूकता व मध्य निषेध का शपथ ग्रामीणजन एवं दिव्यांग जनों को कराया गया। तथा दिव्यांगजनों का विशेष रैली ग्राम नवागांव में भ्रमण किया गया। नारा लगाते व गीत गाते हुए यह दिव्यांगजन पूरी ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिए। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति गजानंद साहू के द्वारा नशा से होने वाले हानियों के बारे में तथा बच्चों के अधिकार किशोर न्याय अधिनियम 2015 के धारा 77 व 78एवं बाल संरक्षण के बारे में विशेष जानकारी प्रदान किया। 

ग्राम सरपंच गणराज सिंन्हा व ग्राम पटेल मनराखन  लाल साहू ने ग्रामीण जनों से अपील किया कि वह नशा पान से दूर रहे व अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित व मार्गदर्शन करें, तथा ग्राम नवागांव को एक आदर्श ग्राम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर ग्राम के गणमान्यजन, भारत माता वाहिनी की माताएं ,समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी पंचगन तथा बाहर से आए दिव्यांगजन लगभग 200 की संख्या में पूरे ग्रामीण जन उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने किया। व आभार प्रदर्शन रोशन लाल साहू ने किया। इस अवसर पर परमानंद साहू, घनश्याम साहू व्याख्याता, बसंत, लक्ष्मी नारायण साहू ,नरेश पटेल, भावेश, ज्ञानीक,त्रिकांत, हीरामन, तुषार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व ग्रामीणजन  उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news