धमतरी

भरोसे की पदयात्रा निकाली
05-Oct-2023 6:41 PM
भरोसे की पदयात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 अक्टूबर। गांधी जी की जन्मतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में भरोसे की यात्रा के तहत कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्पन्न किया गया जो कि बहुत सफल रहा। 

सिहावा विधानसभा में प्रभारी जगतनंदन कश्यप एवं विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में नगरी से लेकर बेलरगांव तक भरोसे की यात्रा निकाली गई। नगरी में गांधी बाल उद्यान में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के नेताओं के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

 रघुपति राघव राजाराम का भजन का गायन किया गया एवं महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयकारे के साथ सभी कार्यकर्ता गांधी बाल उद्यान से बांधा तालाब तक पैदल यात्रा किया गया। तत्पश्चात रैली बाईक एवं कारों के साथ ग्राम पंचायत मोदे का भ्रमण एवं कांग्रेस के नीतियों एवं योजनाओं की पर्ची बांटते हुए ग्राम सांकरा का भ्रमण करते हुए बस स्टैण्ड के पास सभा में परिवर्तन हुआ।

विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि महात्मा गांधी के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है और सरकार की सारी योजनाओं गांधी जी की सोच की देन है। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी ग्रामों को स्वराजी ग्राम बना रहे है और हर हाथ में काम दे रहे है।

सांकरा से रैली रानीगांव के बस्ती का भ्रमण किया और सरकार की योजनाओं के पर्ची बाटते हुए उमरगांव पहुंची जहां सभा स्थल में ब्लाक अध्यक्ष कैलाशनाथ प्रजापति, राजू सोम, राजकुमारी दीवान, बिन्दा नेताम, यात्रा प्रभारी जगत नंदन कश्यप ने सम्बोधित किया।

फिर रैली घठुला पहुंचा कर  सभा स्थल पर पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, एल.एल. ध्रुव, सजल नाग ने सभा को संबोधित किया।

फिर गढड़ोंगरी के बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। सभा को मनोज साक्षी, प्रमोद कुंजाम ने संबोधित किया एवं रैली बेलरगांव पहुुंची बेलरगांव में सभा को विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने गांधी के विचारों को बताते हुए, भूपेश सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तृत बाते बताई। और आने वाले समय में पुन: भूपेश सरकार बनाना है। छत्तीसगढ़ में चमन लाना है का नारा दिए पूर्व विधायक अशोक सोम ने सभा को संबोधित किया एवं आभार प्रदर्शन दाउलाल देवांगन ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news