धमतरी

विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में सांकरा में हुआ विकास
06-Oct-2023 3:06 PM
विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व  में सांकरा में हुआ विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 अक्टूबर।
सिहावा विधानसभा के ग्राम पंचायत सांकरा में ऐतिहासिक विकास हुआ डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने बताया कि विधानसभा के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत सांकरा है यहां के जनता को सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा उपलब्ध होना चाहिए इसी तारतम्य में हमने ग्राम सांकरा में विकास के कोई कसर नहीं छोड़ी। 2018 में चुनाव प्रचार के समय सांकरा सभी वार्डों में पदयात्रा किया तब से मैने अपने मन में यह बात ठान ली थी कि यहां विकास की आवश्यकता है। 

भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल में जो विकास नहीं हुआ वो आज मैंने 5 वर्षों में कर दिखाया, वैसा ही प्यार और दुलार मुझको सांकरा ग्राम से मिलता आ रहा है। मंै हर महीने में कम से कम 02 बार इस पंचायत क्षेत्र का दौरा करती आ रही हूं मेरे को वहां के जनता द्वारा हर छोटे बड़े कार्यक्रम में आमंत्रित किए और मंै उनका आमंत्रण स्वीकार किया और उनके मांगों के अनुरूप हर समय घोषणा किया। मैं सांकरा ग्राम पंचायत के विकास के बारे में बताना चाहूंगी सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रीपा सांकरा में स्वीकृत करवाया, भीमादेव गौठान में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य की स्वीकृति, शासकीय अस्पताल सौंदर्यीकरण पेवर ब्लाक, कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण तथा 4 नग आवास निर्माण, साहू समाज सामुदायिक भवन का निर्माण, शमशानघाट मे मिट्टी मुरूम सडक़ निर्माण, शमशान घाट तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण, कोरमुड़पारा में सामुदायिक भवन निर्माण।

कोरमुड़पारा प्राथमिक शाला में 3 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, कोरमुड़पारा में पानी टंकी का निर्माण, शंकर नगर में 24 लाख का सी.सी. रोड निर्माण, कोरमुड़पारा में रंगमंच जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन निषाद समाज का निर्माण, सांकरा से टेंगना मार्ग की स्वीकृति 2 करोड़ 92 लाख का हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news