धमतरी

समिति का निर्णय, आचार संहिता का पालन कर मनेगा दशहरा
06-Oct-2023 3:08 PM
समिति का निर्णय, आचार संहिता का पालन कर मनेगा दशहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 अक्टूबर।
नगर दशहरा महोत्सव समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार आदर्श आचार संहिता के साए में होने वाले पर्व को शासन द्वारा तय समय अनुसार ही मनाया जाएगा। इसी के मुताबिक सांस्कृतिक धार्मिक एवं शोभायात्रा जैसे सभी प्रोग्राम तय किया गया।

गुरुवार शाम मंगल भवन में हुई कुरुद दशहरा महोत्सव समिति की बैठक में लिए गए फैसले के संबंध में महासचिव भानु चन्द्राकर ने बताया कि 15 से 24 अक्टूबर के बीच नवरात्रि से दशहरा तक मीना बाज़ार सहित विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए निर्णय लिया गया है। जिसमें 4 बार बड़े सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम कराया जाएगा।  दशहरा के दिन अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा शाम 7  से 9 बजे तक रामलीला मंचन, पश्चात साढ़े 9 बजे रावण दहन होगा, इस बार कुरूद गणेशोत्सव समितियों द्वारा श्रीराम मंदिर से शाम 5 बजे रामसेतु की भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर 7 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगी। जहां आतिशबाजी एवं रामलीला के बाद रावण दहन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम आचार संहिता का पालन करते हुए शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक ही होंगे।

दशहरा समिति अध्यक्ष कुशल सुखरामणी ने 24 सालों से चली आ रही एकीकृत दशहरा समिति से जुड़े अनुभव बताते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि नगर की गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए त्यौहारों में शांति सद्भावना और आपसी भाईचारा बरकरार रखा जाए। समिति संरक्षक एवं नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने आर्थिक सहयोग के साथ साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराने का वायदा किया। 

इस मौके पर अनिल चन्द्राकर,रविकान्त चन्द्राकर, बसंत सिन्हा,  मनीष साहू, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहु, सुनिल चन्द्राकर, रामेश्वर साहु, भारत भूषण, रमेशर ध्रुव, ओमप्रकाश साहु, कृष्णकांत साहू, जमाल रिज़वी,अजय केला, शिव निर्मलकर, गीताराम सिन्हा, जितेंद्र चन्द्राकर, संजु चन्द्राकर, कमल शर्मा, योगेश चन्द्राकर, तुकेश साहु, कुलेश्वर सिन्हा, भोजराज चन्द्राकर, हितेन्द्र केला, हिरेश सिन्हा, संतोष प्रजापतिु आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news