धमतरी

आदिवासी समाज लगातार मेहनत करने वालों का समाज है-नीशु
07-Oct-2023 3:08 PM
आदिवासी समाज लगातार मेहनत करने वालों का समाज है-नीशु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 7 अक्टूबर। जिले के ग्राम देवपुर में आदिवासी समाज भवन में बहुप्रतीक्षित शौचालय निर्माण की मांग  पूर्ण होने जा  रहा है। गुरुवार को  निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर थे। जबकि अध्यक्षता जयपाल सिंह ध्रुव अध्यक्ष ध्रुव समाज देवपुर ने की। ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, ग्राम पंचायत देवपुर के सरपंच चेतन लाल यदु, उपसरपंच पन्ना लाल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ग्राम देवपुर में आदिवासी समाज भवन में शौचालय  का अभाव था। भवन में जब भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होता था तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती थी। समाज के लोगों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर को अपनी समस्या से अवगत कराया नीशु ने तत्काल शौचालय निर्माण के लिए राशि की घोषणा की। गुरुवार को निर्माण का भूमिपूजन व शिल्यान्यास किया गया। साथ ही कबीर समाज के कलामन्च निर्माण का भी भूमिपूजन किया गय मुख्य अतिथि नीशू चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज लगातार मेहनत करने वालों का समाज है। समाज छत्तीसगढ़ के उत्थान में लगातार काम भी कर रहा है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार जनसंख्या के आधार पर समाज को बत्तीस प्रतिशत सत्तईस प्रतिशत आरक्षण दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पवित्र सदन में यह प्रस्ताव पारित भी हो चुका है। लेकिन राज्यपाल द्वारा इसे नहीं लिया जाना  भाजपा द्वारा विरोध किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य की भूपेश सरकार आदिवासियों के उत्थान के, लिए कृत संकल्पित है। आप लोगों का प्यार और सहयोग हमें मिलता रहे हम राज्य व समाज के लोगों के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहेंगे, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करते रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयपाल सिंह  ध्रुव ने कहा  कि नीशु चंद्राकर के रूप में हमने ऐसा पहला जनप्रतिनिधि देखा जो बोलने से पहले ही कार्यों को कर देते हैं। ऐस जनप्रतिनिधि पाकर हम  काफी खुश है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज के किसी भी कार्य के लिए उन्होंने कभी थी मना नहीं किया। उनके द्वारा समाज को सामुदायिक भवन दिया गया, अहाता निर्माण कराया गया, कीचन शेड दिया गया। नीशु भैया ऐसे नेता हैं जो बिना बोले ही मंगों को पूरा कर देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news