कोरबा

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य के लिए अफसरों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
18-Oct-2023 3:23 PM
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य के लिए अफसरों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

 अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 18 अक्टूबर।  कलेक्टर सौरभ कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में सुचारू रूप से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन करने, धान खरीदी की अवधि में अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने एवं अवांछित व्यक्तियों द्वारा पंजीकृत किसान के धान के रकबे में अवैध धान खपाने/बेचने के प्रयास को रोकने हेतु अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में निगरानी दल का गठन कर विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की हैं।

जिसके अंतर्गत अनुविभाग कोरबा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्रीकांत वर्मा मोबाईल नम्बर 9479059150, तहसीलदार मनीष देव साहू 9753056999, सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी 9752902661,,खाद्य निरीक्षक करतला उर्मिला गुप्ता 7869990067, सहायक ग्रेड-3 कृषि मंडी कार्यालय कटघोरा राजेश झारिया 9179721881 की ड्युटी लगाई गई है।

इसी प्रकार कटघोरा अनुभाग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सुरिचा सिंह मोबाइल नम्बर 8889521806, तहसीलदार कटघोरा भूषण सिंह मंडावी 9993952669, तहसीलदार दीपका विनय देवांगन 78793895, खाद्य निरीक्षक कटघोरा मुकेश कुमार अग्रवाल 9827891097, मंडी सचिव कटघोरा मदन यादव 9179721881 की ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी-उपरोड़ा हरीशंकर पैकरा मोबाईल नम्बर 8889590284, तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा किशोर कुमार शर्मा 9340602771, तहसीलदार पसान लीलाधर ध्रुव 8770439283, सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ीउपरोड़ा सुसरोज उरेती 7974416084, मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा दिनेश पैकरा 9691594069 की ड्यूटी लगाई गई हैं।

अनुविभाग पाली हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली सुरूचि शार्दुल मोबाईल नम्बर 9752903272,तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर 7805889095, तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु पैकरा 8319170944, खाद्य निरीक्षक पाली सुरेन्द्र कुमार लांझी 8871113284, मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज 8839080640 की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news