कोरबा

मतदान कर्मियों के लिए दवाई किट
20-Oct-2023 4:13 PM
मतदान कर्मियों के लिए दवाई किट

कोरबा, 20 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशन में विगत दिवस जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के संपादन हेतु मतदान केंद्रों में नियुक्त सभी मतदान कर्मियों के लिए प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाई किट उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 1080 मतदान केंद्रों के लिए 1080 बीएलओ नियुक्त है।

जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर हेतु 284 मतदान केंद्र, 21-कोरबा हेतु 243, 22- कटघोरा हेतु 253 एवं विधानसभा क्रमांक 23 पाली तानाखार हेतु 300 मतदान केंद्र एवं बीएलओ है। 

उन्होंने उपरोक्त सभी मतदान केंद्रों में नियुक्त सभी मतदान कर्मचारियों के उपचार के लिए दवाई किट बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news