कोरबा

ईवीएम/वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करने अफसरों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
29-Oct-2023 3:52 PM
ईवीएम/वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करने अफसरों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 29 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशन में निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली-तानाखार में उपयोग होने वाले ईवीएम/वीवीपैटमशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन के पश्चात् मशीनों को आईटी कॉलेज झगरहा स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करने एवं विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित ईवीएम, वीवीपैटमशीनों को निर्धारित स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने हेतु विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रामपुर हेतु सत्यपाल राय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उनके सहयोग के लिए पटवारी गणेश पाटले, नंदलाल साहू, विरेन्द्र सिदार व भरत लाल चौहान सहायक कर्मचारी होंगे। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (भृत्य) के रूप में महेन्द्र कुमार पटेल कार्यालय नगर निगम, कलेश्वर सिदार कार्यालय आदिवासी विभाग, राकेश बेेक माध्यमिक शाला दादरखुर्द, अरविंद दास कार्यालय जिला विपणन अधिकारी, जगमोहन नारंग कार्यालय सहायक संचालक उद्यान कोरबा, विजय श्रीवास उच्चतर माध्यमिक शाला कनकी, कमलकांत शर्मा कार्यालय नगर निगम, रोशन रात्रे माध्यमिक शाला रापाखर्रा, डिगपाल नारंग लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी कोरबा व योगेश खुंटे कन्या हाई स्कूल उरगा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोरबा में मनीषदेव साहू सहायक रिटर्निंग अधिकारी  को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उनके सहयोगी कर्मचारियों में पटवारी रामप्रसाद महानंद, बसंत भगत, सूरज निराला व दीपक सिंह की ड्यूटी निर्धारित की गई है। चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) कर्मचारियों में राकेश देवांगन हेल्पर, मोहनलाल शर्मा, प्रभात कुमार वैष्णव, लक्ष्मण पटेल, रूपेश सूर्यवंशी व रमेश साहू कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज रामपुर को नियुक्त किया गया है। साथ ही शिवकुमार साहू कार्यालय नगर निगम कोरबा, हिमांशु सूर्यवंशी स्वामी आत्मानंद स्कूल बालको, सुदीप जर्नादन माध्यमिक शाला पण्डरीपानी व जागेश्वर यादव माध्यमिक शाला भैंसमा की ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा सभा क्षेत्र कटघोरा हेतु विष्णु प्रसाद पैंकरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उनके सहयोगी कर्मचारियों में पटवारी आशुतोष कुमार, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र पटेल व सिद्धार्थ यादव होंगे। चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) कर्मचारियों में मनीष साहू व हरिशंकर जलतारे कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज रामपुर, हरिसिंह कंवर कार्यालय वनमण्डलाधिकारी कोरबा, सुशील आर्मो कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, धनंजय पाटिल उच्चतर माध्यमिक शाला कोरबा, छबिलाल धु्रव कार्यालय नगर निगम कोरबा, विष्णु मेहर उच्चतर माध्यमिक शाला रजगामार मोहन यादव कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, गोपेन्द्र कंवर कार्यालय सहायक श्रमायुक्त कोरबा व सुरजीत सिंह कार्यालय नगर निगम कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार हेतु किशोर शर्मा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोगी कर्मचारियों के रूप में पटवारी शिवलाल भगत, विश्वजीत, आशीष सिंह व अमित द्विवेदी कार्य करेंगे। चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) कर्मचारियों में गणेश मरकाम व बसंत गडेरिया कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, यशवंत सिदार माध्यमिक शाला सलिहाभांठा, नीतिश रात्रे माध्यमिक शाला उरगा, सत्येन्द्र भार्गव माध्यमिक शाला परसाभांठा, राजेन्द्र चंद्राकर माध्यमिक शाला अखरापाली, देवमन पोर्ते कार्यालय सहायक संचालक रेशम कोरबा, जितेन्द्र कश्यप स्वामी आत्मानंद स्कूल बाल्को, धनेश बारले कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, शिवकुमार केंवट कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा कोरबा व चीनीलाल कोशले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदरमाल की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

उपरोक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को 29 अक्टूबर को सुबह 09 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news