कोरबा

प्रेक्षक और पुलिस आब्जर्वर ने किया मतदान केंद्रों-थाने का निरीक्षण
09-Nov-2023 3:02 PM
प्रेक्षक और पुलिस आब्जर्वर ने किया मतदान केंद्रों-थाने का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 9 नवंबर। प्रेक्षक प्रियतु मण्डल और पुलिस आब्जर्वर सी.वेंकटा सुब्बा रेड्डी ने मतदान केंद्रों, थाने का निरीक्षण किया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा और रामपुर के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रियतु मंडल और पुलिस आब्जर्वर सी.वेंकटा सुब्बा रेड्डी ने ग्राम गोढ़ी में प्राथमिक शाला भवन मतदान केंद्र क्रमांक 83-84, ग्राम करमंदी में मतदान केंद्र क्रमांक 82, नोनबिर्रा में मतदान केंद्र 250-251, प्राथमिक शाला कोटमेेर में मतदान केंद्र क्रमांक 117, स्वामी आत्मानंद कन्या अंग्रेजी माध्यम विद्यालय करतला के मतदान केंद्र क्रमांक 115, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार के मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने थाना करतला, आंगनबाड़ी केंद्र कोटमेर, नोनबिर्रा का भी अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news