कोरबा

सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान 26 को
25-Nov-2023 2:35 PM
सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान 26 को

भ्रमण दल को सूर्याश ध्वज दिखाकर संरक्षक गण करेंगे रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 25 नवंबर।
कोरबा जिले के पांच मार्गों पर सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्याश वृहद कैरियर मार्गदर्शन ग्रामीण नगरीय प्रतिभा खोज एवं शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान के चतुर्थ चरण का शुभारंभ 26 नवंबर को कोरबा जिले के एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से होगा। भ्रमण दल को एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से सूर्यांश ध्वज दिखाकर संरक्षक गण रवाना करेंगे। पांच मार्गों में ग्रामीण एवं नगरीय भ्रमण दल विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन एवं अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान कर सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए आमंत्रित करेंगे।

प्रथम मार्ग में बिसनपुर से उड़ता में मार्ग प्रभारी कौशल कलियारे के मार्गदर्शन में बिशनपुर, कटघोरा, ढेलवा डीह, शक्ति नगर, दीपका, ऊर्जा नगर, चैनपुर, मुढ़ाली (जवाली), रंजना, उड़ता जैसे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। द्वितीय मार्ग कुसमुंडा से हरदी बाजार में मार्ग प्रभारी अशोक बनवा के मार्गदर्शन में कुसमुंडा, दर्री, छुइहापारा, मुढ़ाली, हरदीबाजार, मोहरिया मुड़ा, भलपहरी, जोरहा डबरी और हरदी बाजार क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण करेंगे।

तृतीय मार्ग एच.टी.पी.पी. से रजगामार में मार्ग प्रभारी संजय लसार के मार्गदर्शन में एच.टी.पी.पी. कालोनी, दर्री फर्टिलाइजर, टेकर बस्ती, परसा भांठा, भदरा पारा, बालको टाउनशिप एवं रजगामार क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण किया। चतुर्थ मार्ग लाटाखार एन.टी.पी.सी. से बाकी में मार्ग प्रभारी दूजे पैगवार एवं भरत खरे के मार्गदर्शन में लाटाखार एन.टी.पी.सी., बलगी कॉलोनी, सुराकछार, कटनई, गजरा कॉलोनी, गजरा बस्ती एवं बाकी में शांतिनगर सहित कई नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।

पंचम मार्ग एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से कोरबा नगर में मार्ग प्रभारी लाभो राम गढ़वाल, रामकुमार सोनवानी, प्रतिपाल गढ़वाल एवं मनहरण खरे के मार्गदर्शन में एन.टी.पी.सी. कॉलोनी जमनीपाली, ढोढ़ीपारा कोरबा, 15 ब्लॉक, पंप हाउस, तुलसी नगर, मानिकपुर एवं कोरबा के विभिन्न नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर कैरियर मार्गदर्शन एवं नशा मुक्ति जागरूकता के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण नगरीय भ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि भ्रमण दल सौ से अधिक गांवों में अपने निर्धारित मार्गो में तय कार्यक्रमों के अनुसार ग्रामीणों एवं शहरी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं कैरियर मार्गदर्शन कर प्रेरित एवं मार्गदर्शित करेंगे एवं 24, 25, 26 दिसंबर 2023 को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में आयोजित सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव हेतु आमंत्रित करते हुए प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चिन्हांकन एवं राज्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने हेतु पंजीकरण कराने, समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय हेतु पंजीकरण एवं सूर्यांश निकेतन की स्थापना कर संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु मार्गदर्शित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news