धमतरी

हवन पूजन कर अयोध्या का अक्षत कलश 11 मंडलों में रवाना
09-Dec-2023 7:16 PM
हवन पूजन कर अयोध्या का अक्षत कलश 11 मंडलों में रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 9 दिसंबर। नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर में राम जन्मभूमि अयोध्या से भेजे गए अक्षत कलश का हवन पूजन कर राम रक्षा स्तोत्र एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। कलश पूजन पश्चात भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाल कुरुद खंड के 11 मंडलों में अक्षत कलश को रवाना किया गया।

शनिवार को प्राचीन श्रीराम मंदिर में पुरोहित ईश्वर महाराज ने हवन पूजन पश्चात अयोध्या से आये अक्षत कलश को अलग अलग खंडों में बांट कर 11 कलश तैयार किया। यहां से चंडी मंदिर तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर रामभक्त श्रद्धालुओं ने रामनाम का कृतन किया। नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए कुरुद खंड के 11 मंडलों के लिए अलग-अलग कलश रवाना किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि प्रतिष्ठा महोत्सव समिति कुरूद से जुड़े जितेन्द्र चन्द्राकर, नेमीचंद बैस, शशांक कृदत, विकास चन्द्राकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों राम भक्त प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर जाकर अक्षत, आमंत्रण पत्रक एवं श्रीराम जन्मभूमि का चित्र भेंटकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आमंत्रित करने का काम करेंगे।

इस मौके पर मंहत अखिलेश वैष्णव, मालकराम साहू, भूषण देवांगन, धनेश्वर निर्मलकर, गिरीराज सोन, राजेन्द्र साहू, दुर्गेश यादव, खिलेन्द चन्द्राकर, पोषण साहू, डुगेश साहू, जितेन्द्र सिन्हा, हरिश साहू, विद्या देवांगन, द्रौपदी बाई, नर्मदा चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news