महासमुन्द

नववर्ष पर मंदिर-देवालय में तांता, पिकनिक स्थल रहा गुलजार
02-Jan-2024 3:32 PM
नववर्ष पर मंदिर-देवालय में तांता, पिकनिक स्थल रहा गुलजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जनवरी।
अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर आसपास के प्रसिद्ध देवालयों में दर्शन करने सुबह से ही लोगों की भीड़ रही, वहीं प्रसिद्ध पुरा स्थलीय सिरपुर में भी रेलमपेल का माहौल रहा। नए वर्ष के अवसर पर 12 से 15 हजार के करीब श्रद्धालु गंधेश्वर मंदिर पहुंचे थे और दर्शन के लिए लोगों को कतार लगानी पड़ी। 

इसी तरह लक्ष्मण देवालय में भी 4 से 5 हजार पर्यटक लक्ष्मण मंदिर की खुबियां देखने पहुंचे थे। साथ ही सुरंग टीला, राजमहल, चिकनी महादेव, बौद्ध बिहार समेत खुदाई में मिले पुराअवशेषों को देखने पयर्टकों की भीड़ लगी रही। गंधेश्वर मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजन समाग्री भोलेनाथ को अर्पण कर परिवार की खुशहाली की कामना की। साथ ही राधाकृष्ण मंदिर,चंडी मंदिर,जगन्नाथ मंदिर का दर्शन कर पुरातात्विक स्थलों पर पिकनिक का आनंद उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह से शाम तक मंदिरों में तांता लगा रहा। लक्ष्मण देवालय में सूर्योदय से सूर्यास्त तक पर्यटकों को अनुमति रहती है। इसलिए शाम 5 बजे के बाद पर्यटन स्थल बंद कर दिया जाता है। आसपास के प्रसिद्ध बम्हनी स्थित बम्हनेश्वर महादेव, कनेकेरा के कनेश्वर महादेव सहित दलदली, बिरकोनी के देवालयों में भी श्रद्धालु दिन भर पहुंचते रहे। 
इसी तरह के नगर के महामाया मंदिर,राम मंदिर, हनुमान मंदिर में भी नगरवासी दिन भर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। सोमवार का दिन होने के कारण शिव मंदिरों में भी शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा कोडार बांध खल्लारी मंदिर सहित नगर के उद्यानों में भी अपने बच्चों को लेकर परिजन नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news