रायपुर

पीएससी घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए यह आवश्यक था- श्रीवास
04-Jan-2024 4:44 PM
पीएससी घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए यह आवश्यक था- श्रीवास

रायपुर, 4 जनवरी।  भाजपा ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत किया है । किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष और इसकी लड़ाई लडऩे वाले गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए यह आवश्यक था।

भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने पीएससी-21 घोटाले की सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत किया है । उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार के पीएससी चेयरमैन ने राज्य के युवाओं के सपनों और भविष्य को नीलाम कर नौकरियों को बेचा था। इस फैसले से निराश हताश युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है । 

इसी तरह से भाजयुमो  प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि  इससे युवाओं के साथ भर्ती में हुए अन्याय का परिमार्जन होगा और दोषियों को उनके धत्कर्मों की कड़ी सजा मिलेगी।  भगत ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में प्रदेश के युवाओं से यह वादा किया था कि सत्ता में आते ही भाजपा सरकार न केवल इस पूरे मामले की सीबीआई से जाँच कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news