रायपुर

बैंक आफिसर्स की सीएम से मांग, 22 को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करें
05-Jan-2024 4:12 PM
बैंक आफिसर्स की सीएम से मांग, 22 को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
अभा बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन ने सीेएम विष्णु देव साय को पत्र सौंपा है। इसमें छत्तीसगढ़ स्थित बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में  22 जनवरी  (सोमवार) को अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर  निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंद एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।

संगठन के राज्य महासचिव वाई गोपालकृष्णा ने कहा है कि  2014 से, छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न जनहित के कार्यक्रमों को निर्विघ्नं लागू करने में, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य में सरगुजा, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जैसे कुछ दुर्गम क्षेत्र में बैंकों की शाखाए खोलकर उनके माध्यम से जनधन खाता खोलने एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचा रहे हैं।

कृष्णा ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भगवान श्रीराम जी का ननिहाल है क्योंकि माता कौशल्याजी की जन्मस्थली चंदखुरी छत्तीसगढ़ में स्थित है। इसीलिए भी इस पावन अवसर को प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाने का महत्व और भी बढ़ जाता है।अत: इस अभूतपूर्व आनंद के अवसर पर राज्य के लगभग 3 लाख बैंक कर्मियों एवं उनके परिजनों को आप निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित कर शामिल होने का सुनहरा मौका प्रदान कर अनुग्रहित करें। एनआई एक्टन के तहत सार्वजनिक अवकाश  घोषित करने  राज्य सरकार का विवेकाधिकार का इस्तेमाल किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news