रायपुर

हत्या: आरोपी 7 दिन बाद पुलिस के हाथ
05-Jan-2024 6:26 PM
हत्या: आरोपी 7 दिन बाद पुलिस के हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जनवरी। गंज इलाके में शराब लेने के दौरान हुवे विवाद में युवक के मौत हो गई। पुलिस ने फरार अविनाश बघेल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 30 दिसंबर की शाम को गंजपारा स्थित शराब दुकान में शराब लेने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। जहां अविनाश बघेल ने इस बीच सुनील भोजवानी के सिर और छाती पर ईट से मारकर घायल कर वहां से फरार हो गया था। घायल पड़े सुशील भोजवानी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 कर कार्रवाई कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी अविनाश बघेल की पतासाजी कर  पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी अविनाश बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कर जेल निरूद्ध किया।

चाकू और कट्टे के साथ दो धरे गए

उरला क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को चाकू लहराकर धमकान वाले निगरानी बदमाश सूरज टांडिया उर्फ ऐलन को  गिरफ्तार किया है। उसके कबजे से चाकू को जब्त किया। जिससे वो बाजार में लोगों को डारा, धमका रहा था। मुखबीर की सूचना पर उरला पुलिस की टीम ने बुधवारी बाजारी बीरगांव केउ पास से  धारदार चाकू निगरानी बदमाश को पकड़ा। उसके कब्जे से धारदार चाकू जप्त कर  धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर जेल निरूद्ध किया गया।

कट्टा के साथ एक बंदी: इधर खम्हारडीह पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नीला रंग का जींस व नीला रंग का कमीज पहने युवक को पकड़ा। जो अपने पास देशी कटटा रखा हुआ घुम रहा है । उसे रावण तालाब के पास से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश यादव, टंडन डेयरी महालेखाकार के पास विधानसभा का होना बताया।  कड़ाई से पूछताछ कर जामा तलाशी लेने पर कमर के पीछे एक लोहे का देशी कटटा छिपाकर रखना हुआ था। आरोपी सुरेश यादव को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news