राजनांदगांव

बालक ने दिल्ली और बालिका वर्ग ने हरियाणा को हराकर बनी विजेता
08-Jan-2024 3:19 PM
बालक ने दिल्ली और बालिका वर्ग ने हरियाणा को हराकर बनी विजेता

मेजबान के नाम रहा 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम ने बॉस्केटबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग में दिल्ली को फाइनल  मुकाबले में और बॉस्केटबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग में भी मेजबान ने रोमांचक फाइनल मैच में हरियाणा को पराजित करते चैम्पियनशपि के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।  बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर सीबीएसईडब्ल्यूएसओ एवं चौथे स्थान पर राजस्थान एवं बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर सीबीएसईडब्ल्यूएसओ और चौथे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही। 

संस्कारधानी राजनांदगांव में 4 से 7 जनवरी तक आयोजित चार दिवसीय 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिग्विजय स्टेडियम के बॉस्केटबाल कोर्ट में खेले गए 14 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते एकतरफा मैच में दिल्ली को 30 के विरूद्ध 45 अंक से पराजित करते स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। दिल्ली को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग के ही तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने राजस्थान को 29-17 अंक से हराकर कांस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता के तहत 17 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल वर्ग के फाइनल मैच में भी मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हरियाणा को 38 के विरूद्ध 42 अंक से हराकर विजेता के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। हरियाणा को रजत पदक मिला। तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने महाराष्ट्र को आसान मैच में 36-18 अंक से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। मेजबान छत्तीसगढ़ बालक व बालिका दोनों ही वर्गों में विजेता रही और चैम्पियनशिप  के खिताब पर कब्जा किया। विजेता, उपविजेता सहित सभी प्रतिभागी, कोच, मैनेजर एवं अन्य सहयोगियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, सीबीएसई, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, सीआईएससीई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईबीएसएसओ, आईपीएससी, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, केन्द्रीय विद्यालय, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर और ओडिशा की टीमों ने हिस्सा लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news