राजनांदगांव

187 पंचायतों तक पहुंची मोबाइल वैन
08-Jan-2024 3:59 PM
187 पंचायतों तक पहुंची मोबाइल वैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन जिले के दूरस्थ ग्रामों तक पहुंच रही है और केन्द्र शासन की लोकहितकारी योजनाओं के प्रति जनसामान्य में जागृति ला रही है। मोबाइल वैन के आने से जनसामान्य में उत्साह एवं खुशी है। मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामवासी कभी हिन्दी में तो कभी छत्तीसगढ़ी में अपने अनुभव एवं सफलता की बातें बिना झिझक के बता रहे हैं। 

राजनांदगांव जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर 2023 को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत अंजोरा से किया गया था। अब तक विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन 187 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 7 मोबाइल वैन का संचालन किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत अब तक 1 लाख 17 हजार 537 कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जिसमें 66 हजार 164 महिलाओं की भागीदारी रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अब तक 731 नागरिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 606 लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभान्वित किया गया है। 89 ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हंै। 

इस यात्रा से जनसामान्य को अपने ग्राम पंचायत में ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सुविधा मिल रही है। 63 हजार 67 नागरिकों का सामान्य स्वास्थ्य जांच, 48 हजार 436 नागरिकों का बीपी एवं 19 हजार 46 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 हजार 963 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। यात्रा के दौरान धरती कहे पुकार कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के महत्व को बताया जा रहा है और जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत 10 हजार 968 लाभार्थियों द्वारा शासकीय योजनाओं से उनके जीवन में होने वाले सकरात्मक परिवर्तन के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए हैं। 

खेल के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए 537 खिलाडिय़ों को माई भारत वैलिंटियर बनाया गया है। वैज्ञानिक पद्धति से खेती-किसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 32 ग्राम पंचायतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में 871 जनप्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित हो चुके है। जिसमें सांसद संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं मधुसूदन यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news