धमतरी

दुख के पल पर प्रभु ही हमारा सहारा है - रंजना
10-Jan-2024 3:36 PM
दुख के पल पर प्रभु ही हमारा सहारा है - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जनवरी।
ग्राम बेलतरा में सिन्हा परिवार द्वारा एवं सदर दक्षिण वार्ड धमतरी में कौशिक परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन की जा रही है। 
इस पावन अवसर पर अपने जीवन को धन्य बनाने एवं प्रभु की कथा का रसपान करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची, जहां पर सर्वप्रथम भगवान कृष्ण एवं राधा रानी की पूजा अर्चना करते हुए व्यासपीठ का आशीर्वाद लिए एवं कथा वाचक महाराज जी को साल श्रीफल भेंट कर कथा स्थल पर भागवत कथा का रसपान किए। 

कथा श्रवण करने को उपरांत पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि इस जीवन रूपी को भवसागर से पार कराने के लिए प्रभु की भक्ति आवश्यक है, श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान मोक्ष का द्वार है। इस जीवन में सुख के सभी साथी होते हैं किंतु विषम परिस्थिति दुख के समय पर प्रभु ही हमारा सहारा होता है। साहू ने आगे कहा कि समय दर समय हमारा जीवन कैसे बिकता है पता नहीं चलता इस जीवन में प्रभु की भक्ति ही जीवन के उद्धार का मार्ग है कहा जाता है कि इस सृष्टि में देवता है तो दानव भी है जो पुण्य कार्यों में विघ्न बाधा डालते हैं। हमें निरंतर सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन को मोक्ष के द्वार पर ले जाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथा श्रवण करने का अवसर मिले तो जीवन के अनमोल निकालकर प्रभु की कथा का रसपान करें जिससे हमारे जीवन का उद्धार हो। कथा रसपान करने पूर्व विधायक के साथ जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा सीमा चौबे, सरोज देवांगन सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news