जशपुर

डेढ़ लाख लेकर फरार खलासी गिरफ्तार
10-Jan-2024 9:16 PM
डेढ़ लाख लेकर फरार खलासी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 10 जनवरी। रांची से ट्रक में आलू लोड कर और किराया के पैसे डेढ़ लाख लेकर कुनकुरी लाया। आलू गोदाम में वाहन को खड़ी कर आलू को अनलोड करा रहा था। कुछ देर के लिए ड्राइवर अपने घर गया। वापस आकर देखा तो ट्रक के केबिन में पैसे रखे थैला सहित खलासी गायब है। पुलिस ने 1 लाख 30 हजार सहित आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

  पुलिस के अनुसार प्रार्थी भास्कर श्रीराव निवासी चरईडांड़ ने 10 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक क्र. सी.जी. 14 एम.क्यू. 4180 में ड्रायवरी करता है तथा बलभद्र दास को खलासी के लिए रखा है। वह 9 जनवरी को रांची से चाल भाड़ा का पैसा डेढ़ लाख रू. लेकर एवं ट्रक में आलू लोडकर उसे कुनकुरी लाया तथा आलू गोदाम में वाहन को खड़ी कर आलू को अनलोड करा रहा था। कुछ देर के लिए अपने घर गया एवं वापस आकर देखा कि ट्रक के कैबिन में रखा भाड़ा का पैसा थैला सहित नहीं है, तथा ट्रक का खलासी भी गायब है।

प्रार्थी ने  काफी तलाश की, पता नहीं चलने पर थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कुनकुरी पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी।

उसी दौरान सूचना मिली कि बलभद्र दास रायगढ़ तरफ भाग रहा है, जिसे सायबर सेल एवं मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर रास्ते से ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त पैसा को ट्रक से चोरी किया तथा चोरी के रुपये से एक मोबाईल खरीदा है, साथ ही गोवा घूमने जाने का प्लान बनाया था।

आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 01 लाख 30 हजार रू. एवं मोबाईल जब्त किया गया है। आरोपी का कृत्य उक्त धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को 10 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news