राजनांदगांव

कमला कॉलेज के शिविर में लाभ लेने सांसद ने की अपील
17-Jan-2024 2:53 PM
कमला कॉलेज के शिविर में लाभ  लेने सांसद ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
केन्द्र सरकार की योजना को छत्तीसगढ़ में जन जन तक पहुंचाने 180 मोबाईल वेन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी, जो गंाव गांव में योजनाओं का प्रचार कर विगत तीन दिनों से शहर में प्रचार कर रही है, वार्डो में शिविर के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है। 

उक्त उदगार कमला कालेज मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में सांसद संतोष पाण्डे ने दिये। उन्होंने कहा कि मोदी का सपना कि हमारा देश 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत राष्ट्र बने। उनका सपना तभी पूरा होगा जब शासन की योजना का लाभ प्रत्येक नागरिकों को मिले। 

उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्षो से केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। लोग योजना का लाभ लेकर प्रसन्न होकर अपके सामने अपना अनुभव भी साझा कर रहे है, जिन्हें लाभ नहीं मिला है उन्हें लाभ देने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि शिविर में उपस्थित होकर सभी योजनाओं का लाभ ले और लोगों को भी लाभ लेने प्रेरित करे। 

कमला कालेज मैदान में आयोजित विकसित भातर संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ सोमवार सुबह सांसद संतोष पाण्डे ने फीता काटकर किया। शुभारंभ पश्चात सांसद श्री पाण्डे सभी स्टालो का अवलोकन कर हितग्राहियो से रूबरू हो केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने अपील की तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का समान देकर बच्चों का अन्नप्राशन किया एवं स्वास्थ्य बालक व बालिका को पुरूस्कृत किया तथा अतिथियों ने योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इसके पूर्व विकसित भारत 2047 के लिये संकल्प दिलाये।

शिविर मेें राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सहकारी केन्द्री बैक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षद शिव वर्मा, टोपेन्द्र ंिसह पारस वर्मा, विजय राय, शरद सिन्हा, कमलेश बंधे,ऋषि शास्त्री, गगन आईच, खेमीन यादव, टुमेश्वरी उके, मधु बैद उपस्थित थे। सांसद सहित अतिथियों का निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त मोबिन अली व अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सांसद श्री पाण्डे ने उपस्थितजनों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, भारत की एकता को सृदृण करने तथा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने का संकल्प दिलाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news