राजनांदगांव

खपरीकला में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
17-Jan-2024 3:36 PM
खपरीकला में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाइल वैन मंगलवार को ग्राम पंचायत खपरीकला पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सीधे संवाद कर प्रतिक्रिया जानी गई।  इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। 

कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा ग्राम खपरीकला के किसान गैंदलाल साहू के खेत में ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन से नैनो यूरिया के छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया एवं आधुनिक खेती के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मांग और शिकायतों के संबंध में आवेदन भी लिया गया। इसके अंतर्गत कार्यक्रम में लगभग 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर गणेशराम साहू, ललित कुमार सहित ग्राम पंचायत के पंचगण, बड़ी संख्या में हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी  भिखम साहू ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 6 हजार रूपए मिलता है। इसका लाभ सभी किसानों को लेना चाहिए। सूदन साहू ने बताया कि वे पढ़ाई करते हैं। उनके नाम पर ढाई एकड़ जमीन है। उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से राशि मिली है। जिसका उपयोग वे पढ़ाई और खेती-किसानी में करते हैं। खपरीकला निवासी गणेशी साहू ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना आयुष्मान कार्ड और जल जीवन मिशन योजना का लाभ मिला है। जिससे उन्हें नि:शुल्क ईलाज और पीने के शुद्ध पानी मिलता है। 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थी गितेश्वरी साहू, इंदूमती साहू और राधा पटेल ने बताया कि योजना के अंतर्गत उन्हें राशि मिली है, जिसे उन्होंने स्वयं और अपने बच्चे के पोषण आहार में खर्च किया है। कार्यक्रम में ग्राम मकरनपुर निवासी सरिता को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर सहित चूल्हा सेट प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news