राजनांदगांव

स्थानापन्न चुनाव में सुलेखा बनी सरपंच
17-Jan-2024 4:04 PM
स्थानापन्न चुनाव में सुलेखा बनी सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जनवरी। जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रेगांव की सरपंच एकता चंद्राकर निर्वाचित थी। पंचायत पदाधिकारियों ने अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत पूर्व में शासन-प्रशासन से किया गया था, जिसकी अधिकारियों द्वारा जांच भी किया गया था। भ्रष्टाचार के आरोप में धारा 39 के तहत सरपंच एकता चंद्राकर को एसडीएम राजनांदगांव द्वारा निलंबित किया गया था। बीते 5 जनवरी को उपसरपंच रोहित चंद्राकर को सरपंच का प्रभार मिला था।

पिछड़ा वर्ग महिला सरपंच का आरक्षण होने के कारण जनपद पंचायत राजनंादगांव द्वारा करारोपण अधिकारी श्री देशलहरे को भेजकर पंचायती राज अधिनियम के तहत स्थानापन्न का चुनाव कराया गया। इसमें भाजपा समर्थित महिला पंच सुलेखा चंद्राकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किरण निषाद को 15 वोट के अंतर से मात देकर सुलेखा चंद्राकर सरपंच चुनी गई।

इस दौरान पंचगण मनोहर चंद्राकर, काशीराम, ध्रुवकुमार सोनकर, थानासिंह निर्मलकर, सतरूपा चंद्राकर, सुनीता चंद्राकर, अनिता निषाद, जंत्रीण निर्मलकर, लोकेश्वरी सिन्हा, गायत्री कुंभकार, मीना साहू, नीतू चंद्राकर, कुलेश्वरी बांधेराज एवं स्थानापन्न से सरपंच चुनी गई सुलेखा चंद्राकर उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news