रायपुर

बसंत पंचमी पर पार्टी पूजन यज्ञ कराया
14-Feb-2024 6:39 PM
बसंत पंचमी पर पार्टी पूजन यज्ञ कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। पुरानी बस्ती में स्थित प्राचीन श्री राजराजेश्वरी महामाया मंदिर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पीला फूल पीला मिष्ठान आम का मोर चढ़ा कर मां सरस्वती का पूजन किया गया। मां सरस्वती की अपार अनुकंपा से सब यज्ञ आचार्य पुरोहित जजमान आज ज्ञान प्राप्त कर यज्ञ संपन्न कर रहे हैं। यज्ञाचार्य पं राजेंद्र प्रसाद तिवारी थान खमरिया वाले तथा मंदिर के आचार्य पं श्री लाल जी त्रिपाठी के आचार्यत्व में 17 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन कराया गया। कुछ बच्चों को पार्टी पूजन कर आशीर्वाद प्रदान किया। न्यास समिति के सदस्य पं विजय कुमार झा ने बताया है कि मुख्य यजमानों में अध्यक्ष आनंद शर्मा, दुर्गा प्रसाद पाठक मंदिर व्यवस्थापक, महेंद्र पांडे ग्राम व्यवस्थापक, कोषाध्यक्ष विजय शंकर अग्रवाल सपत्नीक तथा सचिव व्यास नारायण तिवारी, द्वारा यज्ञ में आहुति देकर छत्तीसगढ़ के धर्मावलंबियों, श्रद्धालुओं के प्रतिनिधि स्वरूप बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती का पूजा आराधना किया गया। अनेक बालकों ने गोद में छोटे बच्चों को लाकर पार्टी पूजन कराकर आचार्य पं राजेंद्र प्रसाद तिवारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 यज्ञ आचार्य पं राजेंद्र प्रसाद तिवारी राजा दशरथ को संतान प्राप्ति हेतु माता कौशल्या, कैकई, व सुमित्रा को यज्ञ की खीर का प्रसाद ग्रहण करने से संतान की प्राप्ति हुई थी। उसी भांति संतान प्राप्ति की अपेक्षा वाले दंपति को प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे यज्ञ आरती के बाद खीर प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news