रायपुर

भोग भंडारा के साथ यज्ञ पूरा, नौ दिनों का निर्जला उपवास आचार्य ने नींबू पानी पिलाकर तुड़ाया
19-Feb-2024 8:39 PM
भोग भंडारा के साथ यज्ञ पूरा, नौ दिनों का निर्जला उपवास आचार्य ने नींबू पानी पिलाकर तुड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 फरवरी। श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर में 10 फरवरी से 18 फरवरी तक जारी गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर जारी श्री रूद्र दिव्य महायज्ञ का आज पूर्णाहुति, भोग, भंडारा के बाद यज्ञ संपन्न हुआ। न्यास समिति के सचिव व्यास नारायण तिवारी एवं न्यासी पं विजय कुमार झा ने बताया है कि यज्ञ आचार्य पं राजेंद्र प्रसाद तिवारी (थान खमरिया वाले) एवं मंदिर के आचार्य श्री लालजी त्रिपाठी एवं अन्य विद्वत ब्राह्मणों द्वारा 9 दिनों तक यज्ञ संपन्न कराया गया।

आज नवमी के दिन मां भगवती की आराधना सिद्धिदात्री के रूप में किया गया तथा श्रद्धालुओं को सिद्धि की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ। नवमी को मां भगवती सिद्धिदात्री के रूप में पूजी जाती है। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा, ललित तिवारी, कृपाराम यदु, शेखर दुबे, महेंद्र पांडे, दुर्गा प्रसाद पाठक, विजय शंकर अग्रवाल, उपेंद्र शुक्ला, सत्यनारायण अग्रवाल, कुंजलाल यदु सूरज फूटान आदि ने नगर देवी के प्रतिनिधि के रूप में यज्ञ में आहुति देकर देश और छत्तीसगढ़ की जनता के सुख, शांति,यश, एश्वर्य की कामना मां भगवती से की।

श्री झा ने बताया कि यज्ञ के दौरान एक कुंवारी कन्या द्वारा 9 दिनों तक निर्जला व्रत उपवास रखने तथा प्रतिदिन यज्ञ में सम्मिलित होने के कारण यज्ञ आचार्य श्री तिवारी ने उन्हें नींबू पानी पिलाकर विधिवत उनके निर्जला व्रत का पारण कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news