रायपुर

पंचायतों में कंटिंजेंसी फंड के खर्च में गड़बड़ी की गूंज, मंत्री ने जानकारी देने पर जांच कराने कहा
22-Feb-2024 4:01 PM
पंचायतों में कंटिंजेंसी फंड के  खर्च में गड़बड़ी की गूंज, मंत्री ने  जानकारी देने पर जांच कराने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।
डीएमएफ मद में कंटिंजेंसी राशि कटौती और उसके खर्च को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने मंत्री को घेरा।  
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सदन में बताया कि ऐसी कटौती का कोई प्रावधान नहीं है । वे पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा की अनुपस्थिति में जवाब दे रहे थे। कांग्रेस के कुंवर निषाद ने गौण खनिज खनन मद में से कंटिंजेंसी राशि की कटौती और पंचायतों में उपयोग जानना चाहा? मंत्री जायसवाल ने कहा कि इस मद से दो प्रतिशत राशि दी जाती है। । इसमें से 1 प्रतिशत ग्राम पंचायत को, शेष 1 फीसदी में आधा जनपद और आधा प्रतिशत आरईएस को जाता है । जिसे छोटे छोटे कामों में खर्च किया जाता है। 

निषाद ने कहा कि जनपद के अधिकारी, कर्मचारी बिल वाउचर लगाकर खर्च बता देते हैं। मंत्री ने कहा कि यह बहुत कम राशि होती है । जैसे बालोद विखं में ही 30 हजार रूपए मिले हैं। इसके खर्च सी शिकायत है तो बता दें जांच करा लेंगे। निषाद ने कहा कि सालभर से यह राशि नहीं दी जा रही है। मंत्री ने कहा कि गौण खनिज राजस्व में कंटिंजेंसी नही कटरही। निषाद ने इसका कारण पूछा।  मंत्री जायसवाल ने बताया कि  मनरेगा, एसबीएम,पीएम आवास, डीएमएफ, सांसद, विधायक निधि में कंटिंजेंसी काटने का प्रावधान नहीं है । यदि कट रही है तो बताए जांच कराएंगे। पूर्व सीएम बघेल ने भी कहा कि डीएमएफ में कट रही है, तो यह कहां गई? मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि ऐसा प्रावधान नहीं है,?
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news