रायपुर

कई मंत्री, विधायक अनुपस्थित रहे
22-Feb-2024 4:02 PM
कई मंत्री, विधायक अनुपस्थित रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी। 
गुरूवार को प्रश्न काल में कई विधायक अनुपस्थित रहे। स्पीकर डॉ रमन सिंह विधायकों के नाम पुकारते और आगे बढ़ते रहे। 

पहली ही प्रश्नकर्ता कविता प्राण हरे, फिर ललित चंद्राकर, सविता और फिर लता उसेंडी,संपत्त अग्रवाल ,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत आदि। हालाकि इनमें से लता ने अपने प्रश्न के लिए सुशांत शुक्ला को और महंत ने राघवेंद्र सिंह को अधिकृत कर गए थे। दोनों के प्रश्न भी हुए। इतने में स्पीकर डॉ सिंह, रिकेश सेन का नाम पुकारा और आगे बढ़े। तो रिकेश हड़बड़ाकर उठे। डॉ सिंह ने कहा कहां से आ गए। आपको भरोसा नहीं था कि प्रश्न आएगा । वैसे भी प्रश्न काल में सदन में उपस्थित रहना चाहिए।

आज, मंत्रियों भाजपा  विधायकों की अनुपस्थिति के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कारण रहा है। 
उनके कार्यक्रमों में शामिल होने सीएम विष्णु साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, राजेश मूणत, लता उसेंडी ने अनुपस्थिति की सूचना दी थी। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने टिप्पणी भी की कि न प्रश्न करने वाले हैं, न जवाब देने वाले मंत्री दिखाई दे रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news